Rajyotsava 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के मौके पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव का प्रोग्राम फाइनल हो गया है। इस बार राज्योत्सव की तारीखों में बदलाव किया गया है।
जिला मुख्यालयों में इस वर्ष 5 नवंबर को राज्योत्सव मनाया जाएगा। राजधानी में होने वाला मुख्य आयोजन तीन दिनों का होगा। उद्घाटन और समापन समारोह में विशेष अतिथि बुलाए जाएंगे।
इसके साथ ही तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेगें।
इस साल दीपावली की वजह से राज्योत्सव आयोजन के तारीखों में बदलाव किया गया है। इस वर्ष राज्योत्सव 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा। 4 नवंबर को उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आने की संभावना है जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं। समापन के दिन ही राज्य अलंकरण पुरस्कार और सम्मान समारोह भी होगा।
इस बार राज्य सरकार ने राज्योत्सव फिर से नवा रायपुर में कराने का फैसला किया है। बताते चलें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान राज्योत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर के सांइस कॉलज मैदान में कराया जा रहा था। अफसरों के अनुसार खेल मैदान सहित अन्य कारणों से फिर से राज्योत्सव का आयोजन नवा रायपुर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।
राज्योत्सव के दौरान रायपुर से नवा रायपुर के बीच बस सेवा उपलब्ध रहेगी। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त रहेगी। कोई भी व्यक्ति बिना किराया दिए बसों से नवा रायपुर में होने वाले राज्योत्सव में शामिल हो सकता है।
राज्योत्सव के दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें बालीवुड सिंगर शान, नीति मोहन, पवन दीप और अरुनिदिता शामिल होंगे।
4 नवंबर को राज्योत्सव के उद्घाटन की शाम को मशहूर सिंगर शांतनु मखर्जी यानी शान अपने गानों से शमा बांधेंगे।
दूसरे दिन 5 नवंबर को नीति मोहन का कार्यक्रम होगा, जबकि अंतिम दिन इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप और अरुनिदिता अपनी प्रस्तुती देंगे।
इस बार राज्योत्सव में विभागों की विकास प्रदर्शनी के साथ खाने-पीने के शौकिनों के लिए फुड कोर्ट और बच्चों के लिए फन पार्क रहेगा। इसके साथ ही शिल्पग्राम भी बनाया जाएगा।