Sushasan Tihar प्रदेश में आज कहीं भी लैंड कर सकता है सीएम विष्‍णुदेव का हेलीकॉप्‍टर

schedule
2025-05-05 | 04:41h
update
2025-05-05 | 04:41h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Sushasan Tihar  रायपुर। राज्‍य के आम लोगों की समस्‍या, शिकायत और मांगों को जानने और उसके समाधान के लिए राज्‍य सरकार ने सुशासन तिहार की शुरुआत की है। 5 मई से इस सुशासन तिहार का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें गांव से लेकर शहरों तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनता को उनकी शिकायतों और समस्‍याओं के समाधान की जानकारी दी जाएगी। इन समाधान शिविरों में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय औचक पहुंचेंगे। राज्‍य के सभी मंत्री, मुख्‍य सचिव समेत अन्‍य आला अफसर भी लोगों के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद करेंगे।

31 मई तक चलेगा तीसरा चरण

सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के बीच समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में  वार्डवार शिविर आयोजन होगा।

Sushasan Tihar कैसे मिलेगी समाधान शिविर के आयोजन की सूचना

अफसरों के अनुसार शिविरों के आयोजन संबंध में आवेदकों को एसएमएस के के जरिये जानकारी दी जाएगी। इसमें शिविर के आयोजन की तारीख और स्‍थान रहेगा।  साथ ही इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि भी पोर्टल में की जाए। ऐसे आवेदन जिनका निराकरण शिविर में संभव हो, शिविर में किया जाए, शेष आवेदनों का समाधान महीनेभर में करके आवेदकों को सूचित किया जाए।

Sushasan Tihar  हर शिविर में एक प्रभारी अधिकारी

प्रत्येक शिविर के लिए एक खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया जाए, जो शिविर के समुचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड और अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी की जाए।

8 अप्रैल से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया

सुशासन तिहार के तहत 8 से 11 अप्रैल तक आम लोगों से आवेदन प्राप्‍त किए गए। ये आवेदन ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही माध्‍यम से लिए गए। इसके बाद महीनेभर तक इन आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया चली। अब लोगों को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी।

प्राप्‍त आवेदनों की स्थिति

विवरणऑनलाइनशिविर शिकायत पेटी में प्राप्त
मांग1908043353245469179
शिकायत22887500748652
कुल2136913403319477831
    
chatur postMay 5, 2025
8 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.05.2025 - 04:46:06
Privacy-Data & cookie usage: