Teacher: रायपुर। शिक्षक की आत्महत्या मामले में कांग्रेस नेताओं का नाम आने से मामला गरमा गया है। पुलिस ने शिक्षक का सुसाइड नोट सार्वजनिक कर दिया है। इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री सहित कांग्रेस के 4 नेताओं पर आरोप लगाया है।
मामला बालोद जिला के डोंडी क्षेत्र के घोटिया का है। वहां के प्रधान पाठक देवेंद्र कुमार कुमेटी ने शिक्षक दिवस के दिन आत्महत्या कर लिया था। पुलिस के अनुसार अपने सुसाइड नोट में कुमेटी ने पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर, हिरेंद्र नेताम, सलीम खान और प्रदीप ठाकुर पर आरोप लगाया है। कुमेटी ने इन नेताओं पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।
Teacher: प्रधान पाठक का सुसाइड नोट सार्वजनिक होते ही इस पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। कांग्रेस सरकार के दौरान फारेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी की गई है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े आदिवासी नेता मलेश मरकाम ने कहा है कि पुलिस के जांच के दौरान आदिवासी समाज के शिक्षक के सुसाइड नोट में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री के नाम का उल्लेख होना बताता है कि किस प्रकार आदिवासी समाज के लोगों को भ्रष्टाचार की दलदल मे धकेला गया। नौकरी देने के नाम का प्रलोभन देकर उनसे व उनके परिचितों से बड़ी रकम जालसाजी करके वसूली गई जिसका नतीजा आज इतना भयावह व पीड़ादायक हो रहा है।
आदिवासी नेता विदेशीराम ध्रुवे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पटवारी, शिक्षक, सचिव से लेकर उच्च अधिकारियों पर भीषण दबाव डालकर गलत काम कराए गये थे जिसके परिणाम आज जनता भुगत रही है ।
भाजपा के आदिवासी नेता मंगलू परते का कहना है कि कांग्रेस सरकार में मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक भ्रष्टाचार केअनैतिक खेल मे सम्मिलित थे आज उसी अनैतिकता का सर्वाधिक असर आदिवासी समाज का एक बड़ा तबका भोग रहा है । इन्ही अनैतिक कृत्यों के एक परिणाम के चलते डोंडी के एक सरल सहज आदिवासी शिक्षक ने बेबस व लाचार होकर आत्महत्या कर लिया और अपने आत्महत्या का जिम्मेवार जिन लोगो को बनाया है उनमे एक नाम पूर्व मंत्री का है।
यह भी पढ़िए…सीआरपीएफ, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलों में बम्पर भर्तीAMP