Today’s Weather:  छत्‍तीसगढ़ में देर शाम से सुबह तक कपकपी वाली ठंड, जानिए.. पूरे प्रदेश के मौसम का हाल

schedule
2024-11-22 | 02:33h
update
2024-11-22 | 02:33h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
 Today’s Weather:  छत्‍तीसगढ़ में देर शाम से सुबह तक कपकपी वाली ठंड, जानिए.. पूरे प्रदेश के मौसम का हाल 1 min read

Today’s Weather: रायपुर। हिमालय की तरफ से आ रही ठंडी हवा ने पूरे छत्‍तीसगढ़ को अपनी जद में ले लिया है। उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक पूरे राज्‍या में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि अभी ज्‍यादातर हिस्‍सों में दिन में ठंड का उतना अहसास नहीं हो रहा है, लेकिन शाम ढलने के बाद से सुबह तक कपकपी वाली ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।  

Today’s Chhattisgarh Weather Report: मैनपाट में तेजी से गिर रहा तापमान

छत्‍तीसगढ़ के मैनपाट में सबसे ज्‍यादा ठंड पड़ती है। हालांकि बीते कुछ सालों से वहां ठंड में कमी आई है, लेकिन अब भी वहां बर्फ जमीने की स्थिति बनी रहती है। सरगुजा संभाग में इस स्थित मैनपाट में अभी वैसी ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वहां दिन में भी ठंड महसूस की जा रही है।मैनपाट में दिन का तापमान 22 डिग्री और रात का 9 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है।

Advertisement

Today’s Raipur Weather Report: मैदानी क्षेत्रों में भी निकल गए गर्म कपड़

मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। शाम से सुबह के बीच घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। इस बीच रायपुर का दिन और रात दोनों तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

 आसमान साफ रहने से दिन में धुप रहेगी, लेकिन इससे न्‍यूनतम तापमान में कमी बनी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल अभी ऐसी कहीं कोई सिस्‍टम नहीं बन रहा है, जिसकी वजह से छत्‍तीसगढ़ का मौसम प्रभावित हो सके।  

Today’s Weather राज्‍य के प्रमुख स्‍थानों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरअधिकतमन्‍यूनतम
रायपुर28.8-1.215.4-1.1
माना28.0-2.214.5-2.1
बिलासपुर27.6-2.414.6-2.0
पेंड्रारोड25.4-1.710.8-3.4
अंबिकापुर25.40.09.6-3.7
जगदलपुर28.2-1.012.9-2.3
दुर्ग30.20.112.4-4.5
राजनांदगांव28.5 14.0 

छत्‍तीसगढ़ में जुटेंगे 9 राज्‍यों की पावर कंपनियों के खिलाड़ी, 23 को होगा उद्घाटनAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.11.2024 - 02:51:13
Privacy-Data & cookie usage: