Weather मौसम अलर्ट: छत्‍तीसगढ़ आज फिर 50 से 60 किमी की रफ्तार से चल सकती है आंधी

schedule
2025-05-05 | 04:29h
update
2025-05-05 | 04:29h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Weather  रायपुर। मौसम विभाग ने राज्‍य में फिर आंधी की चेतावनी जारी की है। राज्‍य में अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी। सोमवार को राज्‍य के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इस दौरान बारिश के साथ कहीं- कहीं ओले गिरने की भी संभावना है।

मैदानी क्षेत्रों में आंधी चलने की संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार को राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों में 20 जिलों में फिर आंधी- तुफान की चेतावनी जारी की है। बता दें कि राज्‍य का मौसम करीब सप्‍ताहभर से बदला हुआ है। लगातार आंधी- पानी की स्थिति बनी हुई है। इससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। शनिवार को आकाशी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

Weather  एक साथ 2 सिस्‍टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार एक साथ तीन- तीन सिस्‍टम का असर राज्‍य के मौसम पर पड़ रहा है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका, दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा के उत्तरी भागों के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण, आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु तक बना हुआ है। वहीं,  पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी भागों से लेकर तटीय ओडिशा होते हुए उत्तर तटीय आधार प्रदेश तक चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका सक्रिय है।

Weather मौसम विभाग की चेतावनी

सोमवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन तथा ओलावृष्टि के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाचलने की संभावना है। इस दौरान रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Weather  कहां कितनी हुई बारिश

पेंड्रा, कोरबा, बीजापुर में 4, जगदलपुर, तोकापाल, गंगालूर, बस्तर, कुटक, रायपुर, भैरमगढ़, भैसमा में 3, सकोला, करतला, नानपुर, राजनांदगांव, मरवाही, फरसगांव, बोराई, अंबिकापुर, नारायणपुर, अकलतरा, प्रेमनगर, सीतापुर, चांपा, कवर्धा में 2 सेमी।  

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री जी… मुझे लड़की नहीं मिल रही है, जुगाड़ करा दें…AMP

इसी तरह बास्तानार, रतनपुर, धमथा, सकरी, दरिमा, पामगढ़, थानखमरिया, देवकर, माना-रायपुर-एपी, तखतपुर, कटघोरा, सूरजपुर, माकड़ी, कोंडागांव, अहिवारा, मस्तूरी, खड़गवा, हरदीबाजार, उदयपुर, बिलासपुर, कुकरेल, वाढी, लखनपुर, बोदला, औंधी, हसौद, सरिया में एक-एक सेमी बारिश हुई।

chatur postMay 5, 2025
3 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.05.2025 - 04:34:01
Privacy-Data & cookie usage: