Weather Report: रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून इस बार छत्तीसगढ़ पर मेहरबान है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में अभी और बारिश की संभावना बनी हुई है। आईए जानते हैं छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर (रविवार) को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
Chhattisgarh Weather Report: जानिये…अभी कौन सा सिस्टम है सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग की तरफ अगले तीन दिनों में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
जानिये..क्यों बनी हुई है बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित अवदाब क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है, और उसी क्षेत्र पर केंद्रित है । इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच कलिंगपट्टनम के पास, उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा के तट को पार करने की संभावना है।
इसके साथ ही औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब नलिया, छिंदवाड़ा, जगदलपुर व मध्य-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित अवदाब क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजरती है।
Weather Report: मौसम सारांश (Weather Summary)
प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। शनिवार को 04 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा सुकमा (जिला सुकमा) में 09 cm दर्ज की गई। शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.9°C जांजगीर, मुंगेली व पेंड्रा रोड़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
जानिये..कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सुकमा-9, बारसूर-8, दंतेवाड़ा, उसूर-7, नारायणपुर-6, कुटरू, लोहांडीगुड़ा, गंगालूर-5, गादीरास, कटेकल्याण, जगरगुंडा-4, देवभोग, बस्तानार, दोरनापाल, बड़े बचेली, गीदम, धनोरा, छिंदगढ़-3, कुआकोंडा, अमलीपदर, बीजापुर, भैरमगढ़, गिधौरी टुंड्रा, पखांजुर, भोपालपटनम, कोंटा, तोकापाल, छुरा-2, तोंगपाल, कशडोल, कोंडागांव, मर्दापाल, नरहरपुर, मगरलोड, शिवरीनारायण, बागबहरा, गरियाबंद, रामचन्द्रपुर, बलरामपुर, दौरा कोचली, दरभा, कोहकामेटा, कांकेर, कुकरेल-1 तथा अनेक स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई।
Weather Report: जानिये…रविवार को छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम Forecast
रविवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। Warning दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।
Raipur Weather Report: रायपुर शहर में रविवार को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने एवं गरज़ चमक के साथ वर्षा की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 26°C के आसपास रहने की संभावना है।