Welfare Association  छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

schedule
2025-04-20 | 17:36h
update
2025-04-20 | 17:36h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Welfare Association  छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Welfare Association  रायपुर।  गलत खानपान व रहन सहन और जागरुकता के अभाव के कारण इन दिनों लोगों में कैंसर, ह्र्दृय रोग, चर्म रोग व अन्य बीमारियों बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन व्दारा आज ग्राम टेमरी, माना में आय़ोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उक्त बातें सामने आई। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने तथा समय समय पर परीक्षण व इलाज की आवश्यकता है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम (क्रेड़ा) के अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कहा कि वे प्रयास करेगें कि आगामी  मेडिकल कैम्पों में केन्द्र सरकार के आयुष्मान योजना के स्वास्थ्य कार्ड बनाने की व्यवस्था हो। कार्यक्रम में राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, नगर पालिका माना के अध्यक्ष संजय यादव, जनपद सद्स्य प्रतिनिधि शिखा निर्मलकर के प्रतिनिधि नीरज निर्मलकर और ग्राम टेमरी के सरपंच देवप्रसात साहू अतिथि के रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Welfare Association  ग्राम टेमरी में आयोजित मेडिकल कैम्प में एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा और अध्यक्ष एच.एस. धींगरा ने बताया कि रायपुर के एमएमआई नारायणा  सुपर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से ह्रदृय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा चिखलीकर, डॉ. स्नेहिल गोस्वामी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अदिति शर्मा शुक्ला, स्त्रो रोग विशेषज्ञ डॉ जया वाजपेयी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.ट्वविंकल सिंह ठाकुर, मेडीसिन के डॉ. स्वनिल कटारिया, एसोसियेशन के एक्युप्रेशर थेरपिस्ट राजपाल सिंह ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श  दिया  और दवाईयां दी गई। आंखों की जांच के लिए डॉ आनंद सक्सेना के श्री अरबिन्दों नेत्रालय की मोबाईल वैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया सराफ की मोबाईल डेन्टल वैन में परीक्षण किया गया। मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की भी जांचकी गई।  

Welfare Association  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस.सलूजा, प्रो. डॉ. बी.एस. छाबड़ा, आर.एस.आजमानी, जे.एस. जब्बल, के.एस.झांस, कुलदीप सिंह छाबड़ा, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपेन्दर सिंह, तेजपाल सिंह हंसपाल, श्रीमती पिंकी जब्बल, श्रीमती हरमिन्दर कौर सलूजा उपस्थित थी। वहीं लायंस क्लब ऑफ विमेंस की डॉ. रविंदर कौर बाम्बरा , श्रीमती कमलेश चावला, श्रीमती साधना आहूजा, श्रीमती देविन्दर कौर हंसपाल व्दारा सिक्खों के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देव जी टीम की प्रकाश पुरब क अवसर पर मीठे शरबत का वितरण किया गया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 17:40:23
Privacy-Data & cookie usage: