AE Recruitment: पॉवर कंपनी में भर्ती परीक्षा: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कंपनी ने जारी की परीक्षा की तारीख…

schedule
2024-09-13 | 18:48h
update
2024-09-13 | 18:48h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
AE Recruitment: पॉवर कंपनी में भर्ती परीक्षा: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कंपनी ने जारी की परीक्षा की तारीख… 1 min read

AE Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता-प्रशिक्षु) के 41 पदों पर सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को होगी। अभ्यर्थी अपना बुलावा पत्र छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट (Urja net) से डाउनलोड कर सकते हैं।


AE Recruitment: यह परीक्षा दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक दिशा कालेज ऑफ हायर सेकंडरी स्टर्डीज दिशा पार्क बिल्डिंग नंबर 03 भूततल रामनगर कोटा रायपुर में आयोजित होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यालय मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) से निर्देश जारी कर दिया गया है।

Advertisement


मुख्य अभियंता एके अंबस्ट ने बताया कि पारेषण एवं वितरण कंपनी के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के नियमित पद पर कार्यरत कार्मिकों की सहायक अभियंता – प्रशिक्षु (पारेषण में 08 और वितरण में 33) के कुल 41 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा ली जा रही है। इसमें 120 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 100 अंक के सौ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे तथा 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़‍िए– बिजली सिस्‍टम पर साइबर अटैक‍ का खतरा: पॉवर कंपनी मुख्‍यालय में हमले से ग्रिड प्रणाली को बचाने के उपायों पर हुई चर्चाAMP


AE Recruitment: हाईकोर्ट जाने वाले इंजीनियर भी होगें शामिल


इस परीक्षा के लिए 73 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तय मापदंड, अर्हता और योग्यता पूरी कर रहे हैं। 47 अन्य अभ्यर्थी शैक्षणिक अर्हता तो पूरी कर रहे हैं, लेकिन पांच साल का अनुभव नहीं है, इसलिए उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा था, लेकिन हाईकोर्ट बिलासपुर ने इन अभ्यर्थियों की दायर याचिका में उन्हें अंतरिम राहत दी है। उन्हें विभागीय परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है, परन्तु उनके परीक्षा परिणाम और चयन तब तक नहीं करने के निर्देश दिये हैं, जब तक न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश पारित न किया जाए। इसके अतिरिक्त न्यायालय द्वारा उन सभी याचिकाओं की अंतिम सुनवाई सितंबर के अंतिम सप्ताह में करने के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने इस संबंध में निर्देश जारी किया था।

यह भी पढ़‍िए– छत्‍तीसगढ़ के पावर कंपनी के इंजीनियरों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश…AMP

यह भी पढ़ि‍ए… रिश्‍वत में हिस्‍सा बढ़ाने चपरासी ने कलेक्‍टर को दिया आवेदन, लिखा..

https://chaturpost.com/newsthe-peon-applied-to-the-collector-to-increase-his-share-in-the-bribe-he-said-naib-tehsildar-gives-me-only-500-my-money-should-be-increased/AMP

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 19:45:15
Privacy-Data & cookie usage: