CG IPS Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है। सरकार की तरफ से गुरुवार की रात को दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। इनमें 4 आईपीएस प्रभावित हुए हैं। ट्रांफसर किए गए अधिकारियों में एक डीआईजी, एक एसपी और दो एडिशनल एसपी रैंक के शामिल हैं।
गृह विभाग से जारी इस सूची में एक जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदल दिए गए हैं। जारी सूची के अनुसार निखिल अशोक कुमार राखेचा को गरियाबंद जिला का नया एसपी बनाया गया है। राखेचा 2019 बैच के आईपीएस हैं और अभी सुकमा जिला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष के पद पर पदस्थ हैं।
वहीं गरियाबंद के मौजूदा एसपी अमित तुकाराम काम्बले को कांकेर का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है। काम्बले 2009 बैच के आईपीएस हैं और गरियाबंद में एसएसपी के पद पर काम कर रहे थे। काम्बले प्रदेश के उन चुनिंदा 2009 बैच के आईपीएस अफसरों में शामिल थे, जो अभी जिलों में कप्तानी कर रहे हैं।
वरिष्ठ रैंक के इन अफसरों के साथ ही दो जूनियर आईपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। इनमें उमेश गुप्ता और पूजा कुमार शामिल हैं। दोनों ही आईपीएस 2020 बैच के आईपीएस हैं और इस वक्त बिलासपुर में पदस्थ हैं।
CG IPS Transfer: उमेश प्रसाद गुप्ता नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) बिलासपुर हैं, जबकि पूजा कुमार नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) कोतवाली बिलासपुर हैं। उमेश प्रसाद गुप्ता को गरियाबंद एसपी बनाए गए राखेचा के स्थान पर सुकाम भेजा गया है। गुप्ता को नक्सल प्रभावित सुकाम जिला का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पदस्थ किया गया है।
वहीं, महिला आईपीएस पूजा कुमार को भी नक्सल प्रभावित जिला सुकाम भेजा गया है। पूजा कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुकमा बनाया गया है।
पुलिस अफसरों के अनुसार अभी कुछ और जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर हो सकता है। वहीं जूनियर रैंक के और भी अफसर बस्तर संभाग में भेजे जा सकते हैं।
बताते चलें कि इस वक्त राज्य सरकार के फोकस में बस्तर है। केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य दिया है। इसे देखते हुए सरकार बस्तर में एक तरफ नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है, जिसमें लगातार सफलता मिल रही है। दूसरी तरफ वहां विकास की गति को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।