Industrial Investment निवेशकों की पहली पसंद है MH, जानिए..किन- किन राज्‍यों में कितना हुआ निवेश

schedule
2025-04-17 | 09:51h
update
2025-04-17 | 09:51h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Industrial Investment निवेशकों की पहली पसंद है MH, जानिए..किन- किन राज्‍यों में कितना हुआ निवेश

Industrial Investment न्‍यूज डेस्‍क। भारत में निवेशकों की पहली पसंद अब भी महराष्‍ट्र बना हुआ है। एक सर्वे के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्‍यों को मिले औद्योगिक निवेश के प्रस्‍तावों में महाराष्‍ट्र का हिस्‍सा 17.98 प्रतिशत है। वहां निवेश के 2124 प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इन प्रोजेक्‍ट पर सात लाख 93 हजार 795 करोड़ रुपए का निवेश होना है।

जानिए…औद्योगिक निवेश में क्‍या है छत्‍तीसगढ़ की स्थिति

औद्योगिक निवेश के मामले में छत्‍तीसगढ़ की स्थिति में भी बदलाव आया है। राज्‍य में विष्‍णुदेव साय की सरकार ने नई औद्योगिक नीति लागू की है। इसके बाद से प्रदेश में भी निवेश के प्रस्‍तावों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। राज्‍य सरकार की तरफ से देश के अलग-अलग शहरों में राज्‍य सरकार की तरफ से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सम्‍मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

जानिए.. छत्‍तीसगढ़ में कितना होगा निवेश

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में 218 औद्योगिक निवेश के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इसमें एक लाख 63 हजार 749 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह देशभर में होने वाले निवेश का 3.71 प्रतिशत है। बता दें कि हाल ही में नवा रायपुर में प्रदेश के पहले सेमीकंडक्‍टर प्‍लांट का भूमिपूजन हुआ है। राज्‍य सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए- नए औद्योगिक पार्क बनाने की तैयारी में है। राज्‍य में चार नए औद्योगिक पार्क का प्रस्‍ताव है। छत्‍तीसगढ़ में चार नए औद्योगिक पार्क कहां- कहां बनाए जाएंगे, जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Industrial Investment  जानिए.. किस राज्‍य में कितना निवेश

निवेश के मामले में महाराष्‍ट्र के बाद गुजरात का नंबर आता है। गुजरात में 1173 प्रोजेक्‍ट में पांच लाख 14 हजार 370 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्‍ताव है। यह देश में होने वाले कुल निवेश का 11.65 प्रतिशत है।

भाजपा शासित बड़े राज्‍य राजस्‍थान का नंबर तीसरा है। वहां 873 निवेश के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इनमें चार लाख 65 हजार 219 करोड़ का निवेश होगा। यह देश में होने वाले कुल निवेश का 10.54 प्रतिशत है।

कर्नाटक सरकार को 1058 निवेश के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इनमें तीन लाख 92 हजार 238 करोड़ का निवेश होगा। कर्नाटक में होने वाले निवेश की हिस्‍सेदारी 8.88 प्रतिशत है।

Industrial Investment जानिए.. आंध्रप्रदेश में कितने के निवेश का है प्रस्‍ताव

आंध्रप्रदेश को तीन लाख छह हजार 653 करोड़ रुपए के 351 निवेश प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। ओडिशा में 375 निवेशकों ने दो लाख 82 हजार 950 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुआ है।

छत्‍तीसगढ़ के पड़ोसी राज्‍य मध्‍य प्रदेश में 502 प्रोजेक्‍ट में दो लाख 21 हजार 617 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुआ है। उत्‍तर प्रदेश का नंबर आठवां है। योगी सरकार को दो लाख 10 हजार 169 करोड़ रुपए का निवेश का प्रस्‍ताव मिला है। वहां 951 निवेश होंगे।

तेलंगाना में 586 निवेशकों ने निवेश में रुचि दिखाई है। वहां एक लाख 75 हजार 312 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह देश में होने वाले कुल निवेश का 3.97 प्रतिशत है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2025 - 10:43:52
Privacy-Data & cookie usage: