Job in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा: 3700 से ज्‍यादा पदों पर होगी भर्ती..

schedule
2024-09-30 | 02:54h
update
2024-09-30 | 02:54h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Job in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा: 3700 से ज्‍यादा पदों पर होगी भर्ती.. 1 min read

Job in Chhattisgarh रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार ने प्रदेश सरकार में बम्‍फर भर्ती निकाली है। प्रदेश सरकार के विभिन्‍न विभागों में 37 सौ से ज्‍यादा नए पदों को मंजूरी दी गई है। इन पदों पर अगले कुछ महीनों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पुलिस विभाग तो पखवाड़ेभर में भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है।

जानिए.. किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती

छत्‍तीगसढ़ सरकार ने राज्‍य सरकार के अलग-अलग विभागों में नए पदों को मंजूरी दी है। सबसे ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍य विभागों में नए पदों को मंजूरी दी गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में करीब 1100 से ज्‍यादा पदों पर भर्ती होगी। वहीं सबसे ज्‍यादा गृह विभाग में करीब 1000 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी (पीएचई) पंचायत और कृषि विभाग में भी नए पदों को मंजूरी दी गई है।

Job in Chhattisgarh जानिए.. किन पदों पर होनी है भर्ती

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में  उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक अभियंता, सहायक ग्रेड -3के 181पदों पर भर्ती होगी। वहीं, गृह विभाग के अंतर्गत उप पुलिस निरीक्षकऔर प्लाटून कमांडर संवर्ग में 341बिलासपुर में नगर सैनिक में  465 और सहायक उपनिरीक्षक (एम) के 263 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, पुरूष  और महिला स्वास्थ्य संयोजक सहित अन्‍य 650 पदों के साथ चिकित्सा अधिकारियों के 535 पदों पर संविदा नियुक्ति (पूर्ण) की मूंजरी दी गई है।

Job in Chhattisgarh इसके साथ ही विधि विभाग में  व्यवहार न्यायाधीश, स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-3 सहित अन्‍य 362 को मंजूरी दी गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास ग्रामीण आजीविका मिशन           में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखापाल आदि के 237 के साथ किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 321 पदों पर भर्ती होगी।

आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक  के 300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हो चुकी है। वन विभाग में वरिष्ठ, कनिष्ठ अनुसंधान अध्येयता के 25 और वन विभाग में ही खेल कोटे से वन रक्षक के 41 पद भरे जाएंगे।

विभागपदपदों की संख्या
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीउप अभियंता, अनुरेखक, सहायक अभियंता, सहायक ग्रेड-3181
गृह विभागउपपुलिस निरीक्षक, प्लाटून कमांडर341
गृह विभागबिलासपुरमें नगर सैनिक465
गृह विभागसहायकउपनिरीक्षक (एम)263
स्वास्थ्य विभागस्टॉफनर्स, टेक्नीशियन, पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य संयोजक आदि650
स्वास्थ्य विभागचिकित्साअधिकारियों की संविदा नियुक्ति (पूर्ण)535
विधि विभागव्यवहारन्यायाधीश, स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-3 आदि362
पंचायत एवं ग्रामीण विकास ग्रामीण आजीविका मिशनसहायकराज्य कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीयसमन्वयक, लेखापाल आदि237
किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभागग्रामीणकृषि विस्तार अधिकारी321
आदिम जाति कल्याण विभागछात्रावासअधीक्षक (परीक्षा आयोजित)300
वन विभागवरिष्ठ, कनिष्ठ अनुसंधान अध्येयता25
वन विभागखेलकोटे से वन रक्षक41

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.11.2024 - 04:29:03
Privacy-Data & cookie usage: