Mungeli पंचायत चुनाव का जायजा लेने निकले कलेक्‍टर और एसपी ने मतदान दल के साथ बैठकर किया भोजन

schedule
2025-02-16 | 17:07h
update
2025-02-16 | 17:07h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Mungeli पंचायत चुनाव का जायजा लेने निकले कलेक्‍टर और एसपी ने मतदान दल के साथ बैठकर किया भोजन

Mungeli News मुंगेली। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में प्रथम चरण में 17 फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष, छाया, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने पर विशेष जोर दिया और कहा कि यदि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो तत्काल जिला प्रशासन और सेक्टर ऑफिसर को सूचित किया जाए।

  Mungeli News शांतिपूर्ण व व्यवस्थित मतदान के लिए एसपी ने दिए दिशा निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया और फास्टरपुर मतदान केंद्र में मतदान दलों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दी जाए, ताकि प्रक्रिया बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

यह भी पढ़ें- CG हास्‍टल में शिक्षक और शिक्षिका की अनैतिक हरकत की गांव वालों को लगई गई खबर..जानिए..फिर क्‍या हुआAMP

         गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में पहुंच चुके है। जहां मतदान दलों का जोरदार स्वागत किया गया। 17 फरवरी को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्र में मतदाता बैलेट पेपर के जरिए मतदान करेंगे। वहीं मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान केन्द्र में मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसीईआर द्वारा आनलाईन जेनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची में से किसी भी एक को प्रस्तुत कर संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान कर सकते हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.02.2025 - 17:12:14
Privacy-Data & cookie usage: