Nutrition Campaign: भानसोज में कुपोषण मुक्ति के लिए वजन त्योहार और पोषण अभियान का आयोजन

schedule
2024-09-22 | 08:37h
update
2024-09-22 | 17:11h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Nutrition Campaign: भानसोज में कुपोषण मुक्ति के लिए वजन त्योहार और पोषण अभियान का आयोजन

Nutrition Campaign: आरंग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन जागरूकता प्रसारित करने 12 से 23 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन त्योहार मनाकर बच्चो के स्वास्थ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंदिर हसौद परियोजना के भानसोज सेक्टर के ग्राम भानसोज, मालीडीह, करहीड़ीह डीघारी, पिपरहट्टा, खमरिया संडी, कुकरा, नारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह और वजन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। भानसोज सेक्टर में कुल 1255 बच्चो का वजन लिया गया।

कुकरा गांव में आयोजित वजन त्योहार में नोडल अधिकारी राज्यश्री गुप्ता प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्‍यमिक विद्यालय लखौली शामिल हुई।

इस दौरान पर्यवेक्षक ऋतु परिहार ने बताया कि आंगनबाड़ी में छत्तीसगढ़ में मिलने वाली 36 तरह की भाजियों, स्थानीय और रेडी टू ईट से बने व्यंजन की प्रदर्शनी लगाकर बच्चो को पोष्टिक आहार खिलाने और कुपोषण मुक्ति के भरकस प्रयास किए जाते है।

Advertisement

Nutrition Campaign: पर्यवेक्षक ऋतु परिहार ने आगे बताया कि 12 से 23 सितंबर तक सभी केंद्रों में वजन तिहार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 0 से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चो का वजन और ऊंचाई का मापन किया जाता है। पालकों को उनके पोषण स्तर से अवगत कराया जाता है। गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाता है।

इन दिनों बच्चो और पालकों का आरती टीका लगाकर स्वागत किया जाता है। केंद्रों में बने सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र बिंदु होते है। बच्चो के हाथों में मेंहदी से पोषण अभियान वजन त्योहार लिखकर जन जन तक संदेश पहुंचाया जाता है।सुपोषित छत्तीसगढ़ सुपोषित परिवार हम सबकी जिम्मेदारी है।

पोषण माह में थीम कैलेंडर के अनुसार प्रभात रैली, साइकिल रैली,पोषण आहार प्रदर्शनी, एनीमिया कैंप, स्कूली बच्चों की व्यंजन, पेंटिंग, बाद विवाद स्पर्धा, बच्चो का वृद्धि मापन और अनुश्रवण, सुपोषण पर नुक्कड़ नाटक, स्वसहायता समूह से बैठक, हाट बाजार, तालाबों नदी और की साफ सफाई स्वच्छता आदि गतिविधियों का क्रियान्वन महिला बाल विकास द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य समाज को कुपोषण रूपी दानव से मुक्ति दिलाना है।

Nutrition Campaign: अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ सुरक्षित पानी पीना, आयरन युक्त आहार जैसे मुनगा, इसकी भाजी, पालक भाजी, गुड, चकंदर, अनार आदि का सेवन प्रमुखता से करना चाहिए। खट्टे फल जैसे नींबू, आंवला का सेवन से शरीर में आयरन अवशोषित होता है और बच्चो और महिलाओं में अनीमिया की कमी पूरी होती है।

कार्यक्रम में कैलाश साहू पंच भानसोज, सरपंच संतोषी साहू, बीरसिंह सरपंच पिपरहट्टा, मंजू साहू पंच मौजूद थे। कुसुमलता वर्मा, सरस्वती वर्मा, हिरेंदी साहू, अनुसुइया साहू , रेणुका बघेल, दुश्वंतीन यादव, देगेश्वरी साहू, मीना साहू माताएं वजन त्योहार को लेकर उत्साहित थी।

उन्हें उनके बच्चे की वजन रिपोर्ट भी दी गई। कुपोषण से बच्चो को होने वाले नुकसान सुस्ती, बार बार बीमार पड़ना, जल्द ही मौसमी बीमारियों के चपेट में आ जाना, चिड़चिड़ा हो जाना, खाना कम खाना आदि लक्षण बताए गए। कृमिनाशक दवाइया ही बच्चों की वितरित की गई।

यह भी पढ़ि‍ए…  छत्तीसगढ़ पुलिस के अब तक के डीजीपी और उनका कार्यकालAMP

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 06:38:17
Privacy-Data & cookie usage: