Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में चल रहे कारनामों में एक और मामला बाहर आया है। यह मामला पावर कंपनियों में अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी में अब जनरेशन कंपनी के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अनुकम्पा नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है।
जानकारों के अनुसार पावर कंपनी के नियमों के अनुसार तीनों ही कंपनियों को अपने कर्मचारियों के संबंध में सभी दावों का निपटारा अपने अंतर्गत ही करना है जिसके तहत मृत कर्मचारियों के आश्रितों को निर्धारित शैक्षणिक अहर्ता के अनुसार अपनी ही कंपनी में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कर्मचारी नेताओं के अनुसार पावर कंपनियों द्वारा अपने ही नियम और नीति को दर किनार कर जनरेशन कंपनी ने अपने लगभग दो दर्जन मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को प्रकरण भेज दिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इसे स्वीकार भी कर लिया है, जबकि ऐसा कोई नियम ही नहीं है।
कंपनी सूत्रों का दावा है कि इस पूरे मामले में कंपनी चेयरमैन को भी अंधेरे में रखा गया, उन्हें भी नियमों की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। कर्मचारी संगठन को इसकी भनक लगते ही विरोध करने का मन बना लिए जाने की जानकारी मिली है।
यहां यह भी बताते चले कि इससे पहले जनरेशन कंपनी द्वारा भू विस्थापितों को नौकरी देने के मामले में भी खेल किया गया है। कंपनी ने सैकड़ों भू विस्थापित कर्मचारियों को जहां अपने यहां नियमित नियुक्ति प्रदान की वही लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में संविदा पर लेने को बाध्य कर दिया गया।
सूत्र बताते हैं कि एक बार भू विस्थापित को नियुक्ति की फाइल तत्कालीन प्रबंध निदेशक ने लौटा दिया था लेकिन उनके हटते ही नए प्रबंध निदेशक से इसका अनुमोदन करा किया गया।