CSPTCL प्रमोट किए गए बिजली कंपनी के EE: प्रमोशन के साथ नई पदस्‍थापना भी, देखिए सूची

schedule
2025-05-21 | 14:25h
update
2025-05-21 | 14:29h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

CSPTCL  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली वितरण कंपनी में इंजीनियरों की पदोन्‍नति सूची जारी की गई है। कंपनी ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर प्रमोट किया गया है। पदोन्‍नति के साथ ही इंजीनियरों की नई पदस्‍थापना भी की गई है।

ईई के प्रमोशन की इस सूची में छह इंजीनियरों का नाम है। विभागीय पदोन्‍नति समिति (DPC) में लिए गए निर्णय के आधार पर कंपनी के मानव संसाधन विभाग (HR) ने यह आदेश जारी किया है। प्रमोट किए गए सभी ईई बिजली वितरण कंपनी के हैं।

CSPTCL देखिए- अफसरों की पदोन्‍नति सूची

ईई की जारी पदोन्‍नति सूची के अनुसार राजेश तिवारी (जेई-1989) ईई(ओएंडएम) डीएन सीएसपीडीसीएल, राजिम को प्रमोशन के बाद एसई, कार्यालय ईडी (सतर्कता), सीएसपीडीसीएल, रायपुर पदस्‍थ किया गया है।

संजय कुमार मिश्रा (जेई-1989) ईई, कार्यालय एसई (सर्कल) सीएसपीडीसीएल, कोरबा को एसई, कार्यालय सीई (एआर), सीएसपीडीसीएल, अंबिकापुर बनाया गया है।

आशुतोष कुमार जायसवाल (एई-2005) ईई, ऊर्जा विभाग मंत्रालय, रायपुर को प्रमोशन के बाद मंत्रालय में ही रखा गया है। जायवाल अब एसई, ऊर्जा विभाग होंगे।

CSPTCL धर्मजीत भट्ट (एई-2005) ईई(सी एंड टीएम) डीएन सीएसपीटीसीएल, रायपुर को प्रमोशन के बाद एसई, कार्यालय ईडी (प्रोजेक्ट) सीएसपीटीसीएल, रायपुर पदस्‍थ किया गया है।

गुंजन शर्मा (एई-2005) ईई, कार्यालय सीई (राजस्व), सीएसपीडीसीएल, रायपुर को  एसई, ऑफिस ऑफ ईडी (ओ एंड एम), सीएसपीडीसीएल, रायपुर पदस्‍थ किया गया है।

रंजीत कुमार (एई-2005) ईई, आफिस ऑफ  ईडी (आरए एंड पीएम), सीएसपीडीसीएल, रायपुर को एसई, ओ/ओ ईडी (आरए एंड पीएम)। सीएसपीडीसीएल, रायपुर पदस्‍थ किया गया है।  

Rajesh Tiwari (JE-1989)EE(O&M) Dn. CSPDCL, RajimSE, O/o ED(Vigilance), CSPDCL, Raipur
Sanjay Kumar Mishra (JE-1989)EE, O/o SE(Circle) CSPDCL, KorbaSE, O/o CE(AR), CSPDCL, Ambikapur
Ashutosh Kumar Jaiswal (AE-2005)EE, Energy Deptt. Govt. of CG, Mantralay, RaipurSE, Energy Deptt. Govt. of CG, Mantralaya, Raipur
Dharamjeet Bhatt (ΑΕ-2005)EE(C&TM) Dn. CSPTCL, RaipurSE, O/o ED(Project) CSPTCL, Raipur
Gunjan Sharma (ΑΕ-2005)EE, O/o CE(Revenue), CSPDCL, RaipurSE, O/% ED(O&M), CSPDCL, Raipur
Ranjeet Kumar (ΑΕ-2005)EE, O/% ED(RA&PM), CSPDCL, RaipurSE, O/o ED(RA&PM). CSPDCL, Raipur

बिजली कंपनी के 2 CE बनाए गए ED, ACE भी हुए प्रमोट, HR गजपाल का ट्रांसफर  AMP

chatur postMay 21, 2025
22 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.05.2025 - 14:44:51
Privacy-Data & cookie usage: