CG Budget 2025 Live रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि हमारा राज्य रजत जयंती वर्ष माना रहा है। हमारा राज्य युवा हो गया है। राज्य के लोगों की औसत आयु 25 वर्ष है। इन 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है। जीडीपी पांच लाख रुपये के पार पहुंच चुके हैं। प्रति व्यक्ति आय बढ़ा है। इस बजट में पूंजीगत व्यय 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी 26341 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह कुल बजट का 16 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बजट में दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। यह कॉलेज डीएमएफ मद से बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री रिंगरोड योजना की घोषणा, इसके जरिये गांवों को शहरों से जोड़ जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि यह राज्य निर्माण का रजत जयंती वर्ष है। इस वर्ष को हम अटल निर्माण वर्ष के रुप में मनाएंगे।
अचल संपत्ति अंतरण पर स्टाम्प शुल्क पर लगने वाला 12 प्रतिशत का अतिरिक्त सेस खत्म करने की घोषणा।
नगर निगमों सुनिश्यिोजित विकास के लिए मुख्यमंत्री नगर उत्थान योजना शुरू करने की घोषणा।
Home Stay Policy लागू कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ₹5 करोड़ का बजट। लोकल टूरिज्म को मिलेगा प्रोत्साहन।
नदियों को जोड़ने की योजना शुरू करने की घोषणा। इस बजट में नदियों को जोड़ने के लिए सर्वे को मंजूरी दी गई है।
स्टेट कैपिटल निर्माण के लिए बजट का प्रवधान किया गया है। रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल के लिए सर्वे के लिए पांच करोड़ की घोषणा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस बार 1420 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है। छत्तीगसढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स को नवा रायपुर में कार्यालय बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा।
रामलाल दर्शन योजना में अब तक 22 हजार लोगों को दर्शन कराय जा चुका है। नए बजट में इस योजना में 36 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अगले राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़, सिंधु दर्शन और मानसरोवर योजना के लिए भी बजट का प्रवधान किया गया है। तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ का प्रवधान किया गया है।
औद्योगिक नीति को रोजगार सृजन के आधार पर बनाया है। छूट और सिब्सडी रोजगार के आधार पर दिया जाएगा।
नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसके जरिये कला को बढ़ावा दिया जाएगा।
12 नए नर्सिंग कॉजेल की स्थापना की घोषणा। बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, बीजापुर, कुरुद, जशपुर, नवा रायपुर और कोरबा आदि शहरों में स्थानों में स्थापित किए गए जाएंगे।
फिजियोथैरपी के छह नए कॉलेज खोलने की घोषणा। बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, रायगढ़ और मनेंद्रगढ़ में खोला जाएगा। राज्य के 17 शहरों में नालंदा परिसर निर्माण की घोषणा
पीएम आवास योजना के मापदंडों में बदलाव करने की घोषणा। नवा रायपुर में 100 एकड़ में मेडी सिटी और 100 एकड़ में एजु सिटी बनाने की घोषणा।
राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जायेंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन
रेडी टू ईट का काम अब महिलाओं को दिया जा रहा है। 8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की घोषणा। नए आंगनबाड़ी भवन बनाने की घोषणा।
युवाओं को सपनों को पंख देने के लिये नवा रायपुर अटल नगर में ₹50 करोड़ की लागत से National Institute of Fashion Technology (NIFT) की स्थापना। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ₹26 करोड़ का बजट।
हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना कुल प्रावधान- ₹15 करोड़
इस योजना के जरिये मोबाइल नेटवर्क से दूर गांवों तक नेटवर्क पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
नगर पंचायत, नगर पालिका स्तर के शहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना होगी प्रारंभ। इसके लिए बजट में ₹100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य में उत्कष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को CM EXCELLENCE AWARD प्रदान किया जायेगा, इसके लिए ₹1 करोड़ का प्रावधान
जशपुर जिले में फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, मिनी स्टेडियम और इंडोर हॉल का निर्माण होगा। 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ये खेल केंद्र स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेंगे। खासकर फुटबॉल के प्रति युवाओं की रुचि को देखते हुए यह कदम जशपुर को एक खेल हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत खेल सुविधाओं का विस्तार, सुशासन के संकल्प से युवा प्रतिभाओं को मिल रहा मंच, खेल प्रतिभाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान।
आवास योजना के तहत हमारी सरकार ने 875 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना से प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कदम प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देगा और गरीब तबके के लोगों को एक सुरक्षित एवं स्थायी निवास प्रदान करेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
विधानसभा परिसर में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट भाषण का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। वित्त मंत्री चौधरी ने श्री राम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।