CG छत्तीसगढ़ के डॉ. विकास अग्रवाल को NHA करेगा सम्मानित, 21 को नई दिल्‍ली में होगा सम्‍मान

schedule
2025-02-18 | 14:09h
update
2025-02-18 | 14:27h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG छत्तीसगढ़ के डॉ. विकास अग्रवाल को NHA करेगा सम्मानित, 21 को नई दिल्‍ली में होगा सम्‍मान

CG रायपुर। एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) छत्तीसगढ़ चैप्टर की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य डॉ. विकास अग्रवाल को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत किए गए कार्यों के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) द्वारा 21 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और महासचिव अतुल सिंघानिया ने डॉ. विकास अग्रवाल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए बताया कि एनएचए ने एबीडीएम के तहत पूरे देश में 100 माइक्रोसाइट प्रोजेक्ट चलाए थे। इसमें डॉ. विकास अग्रवाल की क्लिनिक भी थी।

Advertisement

पूरे छत्तीसगढ़ से एबीडीएम के तहत डॉ. विकास अग्रवाल का चयन हुआ है। डॉ. अग्रवाल का यह प्रयास डीजिटल हेल्थकेयर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। डॉ. गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के अन्य अस्पतालों, नर्सिंग होम और क्लिनिक से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की है।

CG यह भी पढ़ें- कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष का इस्‍तीफा, पूर्व एमएलए को नोटिस और एमएलए के निष्‍कासन की मांग

निकाय चुनाव का परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। पार्टी के एक जिलाध्‍यक्ष ने स्‍थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इधर, पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष के खिलाफ सार्वजनिक रुप से बयान दे रहे एक पूर्व विधायक को पार्टी की तरफ से आज कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पूर्व विधायक पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन में जवाब मांगा गया है। उधर, बिलासपुर में जिला कांग्रेस ने एक स्‍थानीय विधायक के खिलाफ कार्यवाही का मांग को लेकर प्रदेश संगठन को पत्र लिखा है। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधायक को निष्‍कासित करने की मांग की गई है। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

CG यह भी पढ़‍ें- सारनाथ एक्‍सप्रेस तीन दिन के लिए रद्द

दुर्ग- छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्‍सप्रेस को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। इससे कुंभ स्‍नान के लिए जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को झटका लगा है। सारनाथ एक्‍प्रेस को दोनों तरफ से तीन-तीन दिन के लिए रद्द किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.02.2025 - 14:28:43
Privacy-Data & cookie usage: