CG रायपुर। एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) छत्तीसगढ़ चैप्टर की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य डॉ. विकास अग्रवाल को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत किए गए कार्यों के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) द्वारा 21 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और महासचिव अतुल सिंघानिया ने डॉ. विकास अग्रवाल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए बताया कि एनएचए ने एबीडीएम के तहत पूरे देश में 100 माइक्रोसाइट प्रोजेक्ट चलाए थे। इसमें डॉ. विकास अग्रवाल की क्लिनिक भी थी।
पूरे छत्तीसगढ़ से एबीडीएम के तहत डॉ. विकास अग्रवाल का चयन हुआ है। डॉ. अग्रवाल का यह प्रयास डीजिटल हेल्थकेयर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। डॉ. गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के अन्य अस्पतालों, नर्सिंग होम और क्लिनिक से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की है।
निकाय चुनाव का परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। पार्टी के एक जिलाध्यक्ष ने स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सार्वजनिक रुप से बयान दे रहे एक पूर्व विधायक को पार्टी की तरफ से आज कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
पूर्व विधायक पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन में जवाब मांगा गया है। उधर, बिलासपुर में जिला कांग्रेस ने एक स्थानीय विधायक के खिलाफ कार्यवाही का मांग को लेकर प्रदेश संगठन को पत्र लिखा है। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधायक को निष्कासित करने की मांग की गई है। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
दुर्ग- छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। इससे कुंभ स्नान के लिए जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को झटका लगा है। सारनाथ एक्प्रेस को दोनों तरफ से तीन-तीन दिन के लिए रद्द किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP