Liquor scam लखमा रिमांड पर, ED बेटे को फिर किया तबल, जानिए..शराब घोटाला में अब किसका नंबर

schedule
2025-01-22 | 04:20h
update
2025-01-22 | 04:20h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Liquor scam लखमा रिमांड पर, ED बेटे को फिर किया तबल, जानिए..शराब घोटाला में अब किसका नंबर

Liquor scam रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला में गिरफ्तारी कोंटा विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जेल दाखिल कर दिया गया है। सात दिन की रिमांड पूरी होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लखमा को स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने लखमा को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस बीच ईडी ने लखमा के पुत्र हरीश लखमा को पूछताछ के लिए फिर तलब किया है। हरीश से पहले तीन बार पूछताछ हो चुकी है। हरीश को तलब किए जाने के साथ ही बात की चर्चा तेज हो गई है कि शराब घोटाला में गिरफ्तारी का अगला नंबर किसका है।

Advertisement

Liquor scam पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी तलब कर सकती है ईडी

सूत्रों के अनुसार शराब घोटाला में ईडी पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी तलब कर सकती है। पूर्व सीएम को शराब नीति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बात दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान शराब नीति में बदलाव किया गया था, जिसकी वजह से कथिततौर पर दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी हुई। शराब नीति पर तत्‍कालीन आबकारी मंत्री लखमा के साथ ही भूपेश बघेल का भी हस्‍ताक्षर है। ईडी की पूछताछ में लखमा पूर ठिकरा अफसरों पर फोड़ चुके हैं। लखमा ने कहा है कि वे अनपढ़ हैं, अफसर पढ़कर सुनते थे और जहां कहते थे, वहां साईन कर देता था।

Liquor scam शराब घोटाला में अब तक कई गिरफ्तार शराब घोटाला में आईएएस अफसरों के साथ अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। शराब घोटाला में गिरफ्तार होने वालों में अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, निरंजन दास और एपी त्रिपाठी के साथ कुछ कारोबारी शामिल हैं। एपी त्रिपाठी टेलीकॉम सेवा के अधिकारी है, जो केंद्र सरकार के अधीन है। इसलिए त्रिपाठी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सीबीआई को सौंपा गया है।  

जमानत राशि, जानिए..पार्षद, अध्‍यक्ष और महापौर के लिए जमा करनी पड़ेगी कितनी राशि…AMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.01.2025 - 04:57:45
Privacy-Data & cookie usage: