Sunday to cycle फिटनेस का डोज, आधा घंट रोज, एसपी पटेल के नेतृत्व में साइकिल पर निकले जवान और अफसर

schedule
2025-04-06 | 14:02h
update
2025-04-06 | 14:02h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Sunday to cycle  मुंगेली। खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या मे शामिल करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, भारत सरकार के मन की बात के 117वां एपीसोड मे इस अभियान को स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में रविवार (06 अप्रैल 2025) को ‘Sunday to cycle’ का आयोजन किया गया।

 मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के नेतृत्व मे मुंगेली पुलिस के द्वारा फिट इंडिया मिशन साइकिलिंग अभियान के तहत ‘Sunday to cycle’ का आयोजन किया गया, जिसमे अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक नरगिस खिस्ट तिग्गा बघेल, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरी. अमित गुप्ता, उपनिरी. गिरजाशंकर यादव, उपनिरी. संतोष शर्मा और जिला मुंगेली के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने रेस्ट हाउस मुंगेली से दाउपारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेड, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल चलाया।

Sunday to cycle  मुंगेली पुलिस के द्वारा साइकिल चलाते हुये “फिटेनस का डोज, आधा घंटा रोज” का नारा लगाया गया, आम जनता को फिटनेस और दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व के बारे मे जागरूक किया गया। कार्यक्रम दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया गया कि साइकिल चलाना फिटनेस को दैनिक दिनचर्या मे शामिल करने के सबसे सुलभ और प्रभावी तरीकों मे से एक है,  जो सहनशक्ति मे वृद्धि, तनाव में कमी और हृदय स्वास्थ्य मे सुधार जैसे लाभ प्रदान करता है। रोज सुबह लगभग 30 मिनट सायकल चलाने और शारीरिक रूप से फिट रहने की अपील की।  साइकिलिंग में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को फिट इंडिया पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर डिजिटल प्रमाण पत्र दिया गया।

सुशासन तिहार से पहले प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी: कलेक्‍टर हो सकते हैं प्रभावितAMP

chatur postApril 6, 2025
10 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.05.2025 - 22:16:22
Privacy-Data & cookie usage: