DA Hike DAब्रेकिंग: कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा: बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने की घोषणा

schedule
2025-03-03 | 09:39h
update
2025-03-04 | 02:15h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
DA Hike DAब्रेकिंग: कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा: बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने की घोषणा

DA Hike  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। यह घोषणा आज वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में अपने बजट भाषणा के दौरान की। उन्‍होंने बताया कि तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब शासकीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। बढ़ा हुआ डीए मार्च से लागू होगा, जो अप्रैल के वेतन के साथ दिया जाएगा।

शहरों में यातायात, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मिलेगा हाई-टेक समाधान! हमारी सरकार ने 40 करोड़ रुपये की लागत से नवा रायपुर में इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के अपग्रेडेशन का बजट में प्रावधान किया है।

Advertisement

DA Hike अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर होगा नवा रायपुर… नवा रायपुर में ई-बस सेवा (10 करोड़ रुपये), सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (20 करोड़ रुपये), साइंस सिटी (37 करोड़ रुपये) और पुस्तकालय (20 करोड़ रुपये) के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है। ये परियोजनाएं शहर के समग्र विकास में महत्वपूर्ण

छत्‍तीसगढ़ के बजट में क्‍या है खास: देखिए किस विभाग को मिला कितना  बजटAMP

156 करोड़ रुपये के बजट से नवा रायपुर में Plug & Play Office Space कमर्शियल ऑफिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना स्टार्टअप्स और बड़े व्यापारिक संगठनों को अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगी।

भाजपा सरकार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करेगा हमारा छत्तीसगढ़। नवा रायपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में एक एडुसिटी विकसित की जाएगी, जो आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनेगा। इस पहल से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

DA Hike ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सुशासन का विस्तार… गांवों में मातृशक्ति को समर्पित महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये के बजट से बनने वाले ये सदन महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल प्रदान करेंगे। साथ ही प्रदेश की ग्राम पंचायतों में UPI पेमेंट व्यवस्था लागू की जाएगी जिससे इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।

स्वस्थ एवं उत्कृष्ट छत्तीसगढ़, डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता नवा रायपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में एक आधुनिक मेडिसिटी का विकास किया जायेगा। यह परियोजना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे राज्य के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.04.2025 - 01:28:41
Privacy-Data & cookie usage: