DA Hike रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। यह घोषणा आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में अपने बजट भाषणा के दौरान की। उन्होंने बताया कि तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब शासकीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। बढ़ा हुआ डीए मार्च से लागू होगा, जो अप्रैल के वेतन के साथ दिया जाएगा।